यह पुस्तक दो बहनों के संवाद के रूपमें लिखी गयी आध्यात्मिक जीवन की अनुपम पाठशाला है। इसमें सुख की खोज, शान्ति का साधन, प्रेम में परमेश्वर, धर्म का रहस्य, दिव्य संदेश, दुःख का घर, बोध-वाटिका आदि 19 विषयों की विभिन्न धार्मिक उपाख्यानों के माध्यम से अत्यन्त सुन्दर व्याख्या प्रस्तुत की गयी है।